November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

‘कांग्रेस का नैतिक दायित्व, वह ‘आप’ का समर्थन करे’

E9 News चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि जिन ईवीएम के साथ वोटर वैरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का प्रयोग किया गया है, उन सभी की जांच कराई जाए। इतना ही नहीं, आप का तो यहां तक कहना है कि पिछले दिनों हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से छेड़छाड़ जरूर की गई है। पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एचएस फूलका ने कहा कि आप के आरोप साबित हो गए हैं कि भाजपा ने ईवीएम से छेड़छाड़ की है। मध्य प्रदेश के भिंड उपचुनाव के ट्रायल में हुई गड़बड़ियों का उदाहरण देते हुए फूलका ने कहा कि ट्रायल के दौरान ईवीएम से जुड़ी वीवीपैट से भाजपा के चुनाव चिन्ह वाली पर्ची के बाहर आई जिससे साफ पता चलता है कि भाजपा को इतना प्रचंड बहुमत कैसे मिला। ऐसे तो कांग्रेस से खार खाए रहने वाली आप पार्टी इस मुद्दे पर कांग्रेस का साथ चाहती है। फूलका ने कहा कि ऐसी स्थिति में कांग्रेस का नैतिक दायित्व बनता है कि वह वीवीपैट में गड़बड़ी मामले पर आप द्वारा सत्यापन की मांग पर पार्टी का समर्थन करे। बता दें कि आप और कांग्रेस ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग की थी लेकिन दिल्ली चुनाव आयोग ने उसे खारिज कर दिया। चुनाव आयोग ने कहा कि आप नेता अरविंद केजरीवाल ने यह मुद्दा केंद्रीय चुनाव आयोग के समक्ष भी उठाया था, लेकिन इस पर किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई।