E9 News, देहरादून (ब्यूरो) उत्तराखंड और यूपी के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। दोनों की इस मुलाकात के बाद से परिसंपत्तियों का मामला सुलझने की आस लगी है। दोनों सीएम की इस पहली मुलाकात के बाद पिछले 16 साल से लटके मामलों के अब जल्द हल निकलने की सम्भावनाएं हैं। दोनों मुख्यमंत्रियों की लखनऊ में बैठक को लेकर कांग्रेस ने भी सकारात्मक पहल की बात कही है।
कांग्रेस ने कहा कि ये सबसे अच्छा मौका है जब सभी मामलों के समाधान हो सकते हैं। कांग्रेस महासचिव राजेन्द्र सिंह भंडारी ने कहा कि यूपी के सीएम योगी का उत्तराखंड से रिश्ता है और वे जल्द बड़ा फैसला करेंगे और परिसम्पत्तियों को लेकर गतिरोध दूर हो सकता है। दोनों प्रदेशों में बीजेपी की सरकार है और केन्द्र की सत्ता पर भी बीजेपी काबिज है। ऐसे में इससे उपयुक्त समय और कुछ नहीं हो सकता है।
Search for the Truth
More Stories
मानव का दर्जा मिलने के बाद गंगा को हाई कोर्ट का पहला नोटिस
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने चुनाव में इस्तेमाल की गईं ईवीएम को कोर्ट की निगरानी में रखने का आदेश दिया
पतंजलि आंवला जूस के लैब टेस्ट में फेल होने पर बाबा रामदेव बोले यह सुरक्षित औषधी है