E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो): दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में स्ट्रीट लाइट केबलों को लगाने के लिए बीएसईएस द्वारा खोदे गए एक गड्ढे में गिरने से एक 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. बीएसईएस ने एक बयान जारी कर इस घटना को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार दिया और कहा कि इस मामले में उन्होंने आंतरिक जांच शुरू कर दी है. यह घटना 22 और 23 अप्रैल के दरम्यानी रात की है जब रवि कुमार काम से अपने घर लौट रहा था. पुलिस ने बताया कि वह अपने घर की तरफ जा रहा था तभी वह अंधेरे होने की वजह से एक सात फीट गहरे गड्ढे में गिर गया. रवि अपने परिवार के साथ संगम विहार में रहता था और वाहन चालक का काम करता था.
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका