E9 News लखनऊ: आगजनी के कारण किसानों के बरबाद हुए फसल का मुआवजा एक सप्ताह में किसानों के खाते में पहुंच जाएगा। यूपी सरकार के प्रवक्ता व मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद इसको लेकर अधिकारियों के निर्देश दिया है। ऐसे में किसानों के पैसे को लेकर अधिकारियों की किसी भी लापरवाही को सरकार बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री किसानों के मामले को लेकर गंभीर हैं। अधिकारियों को इसको लेकर उचित दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। किसानों की फसल बरर्बाद होने की स्थिति में मुआवजा उनके खाते में एक सप्ताह के अंदर पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हाईवे किनारे जो शराब की दुकानें पिछली सरकार में आबादी वाले इलाकों में शिफ्ट की गई थी उसको लेकर हमारी सरकार ने सख्त हिदायत दी । सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पूरा पालन किया जाएगा। किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। ये सरकार कानून से चलने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी शक्तिपीठों पर 24 घंटे बिजली और सभी तीर्थस्थलों पर भी 24 घंटे बिजली सुनिश्चित करने की भी बात कही है। इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश मिल चुका है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य में बोर्ड और विश्वविद्यालय की परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में रात में बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित हो। साथ ही परीक्षा कक्ष में भी बिजली मिले इसके लिए सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सरकार की ओर से जारी किए गए रोस्टर के हिसाब से प्रदेश को बिजेली मिले। उन्होंने का कि हमे व्यवस्था बहुत जर्जर मिली है । ऐसे में मुख्यमंत्री योगी का प्रयास है कि 2018 तक हर घर को बिजेली मिले। पॉवर फॉर ऑल का करार यूपी सरकार केंद्र सरकार के साथ 14 अप्रैल को करने जा रही है।
Search for the Truth
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला