E9 News, भोपाल (ब्यूरो) सरकारी अस्पतालों में आए दिन कई दिल दहलाने वाली खबरें आती रहती हैं पर अब जो खबर आ रही है उससे मानवता शर्मसार हो गई है। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में 80 साल की मरीज का क्षत-विक्षत शव मिला है। आशंका जाहिर की जा रही है कि उसे कुत्तों ने नोंच खाया। बताया जा रहा है कि वृद्धा का नाम बिस्मिल्लाह था और वह राजगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती थी। बताया जा रहा है कि वो 19 मार्च से लापता हो गई थी। रविवार को अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड के पास से बदबू आने लगी तो वार्ड के मरीजों ने अस्पताल कर्मचारियों से शिकायत की। इसके बाद वहां जब देखा गया तो शव का ऊपरी हिस्सा बुरी हालत में पाया गया। अधिकारियों के मुताबिक शव को देखकर लगता है उसे कुत्तों और सुअरों ने नोंचा है। मामले की जांच जारी है। पर इस मामले में खास बात ये है कि 19 मार्च से लापता होने के बाद भी अस्पताल में किसी ने पुलिस को जानकारी नहीं दी। 70 साल की बिस्मिल्लाह गुना जिले के मधुसूदनगढ़ इलाके की रहने वाली है। उसे कुछ रोज पहले सड़क के किनारे पुलिसवालों को बीमार हालत में मिली। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
Search for the Truth
More Stories
दलित की बेटी की शादी में बैंड-बाजा और जश्न की सजा…कुएं में डाला किरासन तेल
थाने पहुंची मां, तब जाकर बची 5 साल की मासूम
बच्चे भी जानेंगे क्या है वर्दी वालों के कायदे कानून