November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

केरल में सीपीएम यूथ विंग के 2 कार्यकर्ताओं की हत्या

E9 News, नई दिल्ली: केरल में जारी राजनीतिक हिंसा के बीच खबर है कि डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाइएफआइ) के दो कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 3 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना पलक्कड़ जिले के इलाप्पुल्ली की है। डीवाइएफआइ सीपीएम का यूथ विंग है।
आपको बता दें की गुरुवार को ही केरल के कोझिकोड के नदापुरम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यलाय के पास धमाका हुआ था। इस धमाके में आरएसएस के चार कार्यकर्ता घायल हो गये थे। आरएसएस कार्यालय पर दो अज्ञात शख्स बम फेंक कर फरार हो गए थे। नदापुरम पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया, ‘इस घटना में दो लोग घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए कोझीकोड के अस्पताल में ले जाया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।’ मध्यप्रदेश में आरएसएस के नेता कुंदन चंद्रावत ने बुधवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन का सिर कलम कर लाने वाले को एक करोड़ रुपये का ईनाम देने का ऐलान किया था। कोझीकोड में आरएसएस कार्यालय पर हमले को इसी बयान से जोड़कर देखा जा रहा है।