E9 News, दुबईः पाकिस्तान सुपर लीग से तीन इंग्लिश खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। ये तीन खिलाड़ी क्वेटा ग्लेडिएटर के हैं। केविन पीटरसन, टाइमल मिल्स और ल्यूक राइट ने बुधवार को कहा कि वे 5 मार्च को लाहौर में होने वाले पीएसएल फाइनल में नहीं खेलेंगे।
ल्यूक राइट ने एक ट्वीट कर कहा, ‘उनका ‘युवा परिवार’ है और इसलिए वह पाकिस्तान जाने का खतरा नहीं उठा सकते। मैं बड़े भारी मन से कह रहा हूं कि मैं लाहौर नहीं आ रहा हूं।’ राइट के अलावा केविन पीटरसन और तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स ने भी दुबई से ही पाकिस्तान सुपर लीग से विदा ले ली है।
क्वेटा ग्लेडिएटर ने मंगलवार को शारजाह में खेले गए मुकाबले में पेशावर जल्मी को एक रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इस बीच क्वेटा ग्लेडिएटर ने पाकिस्तानी अखबार डॉन को बताया कि तीन इंग्लिश प्लेयर्स ने आधिकारिक रूप से टीम प्रबंधन को अपने पाकिस्तान न जाने के फैसले के बारे में बता दिया है। अधिकारी का कहना है कि वह खिलाड़ियों को लाहौर चलने के लिए मनाने में जुटे हैं लेकिन पाकिस्तान में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले ने खिलाड़ियों के मन में काफी संशय पैदा कर दिया है।
फेडरेशन ऑफ इंटरनैशनल क्रिकेटर्स असोसिएशन ने भी खिलाड़ियों को लाहौर न जाने की सलाह दी है। पीएसएल फाइनल में सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं क्रिकेट कॉमेंटेटर जिनमें डैनी मोरिसन, एलन विलकिंस और मेल जोंस ने भी पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल को कवर करने से इनकार कर दिया है। अधिकारी फिलहाल वकार यूनिस से बात कर रहे हैं ताकि वह कॉमेंटेटर बन सकें। पाकिस्तानी सुपर लीग के चेयरमैन नजम सेठी ने फाइनल में विदेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी को लेकर आश्वस्त किया था। उन्होंने कहा था कि किसी भी हालात से निपटने के लिए बैकअप खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार है।
Search for the Truth
More Stories
आतंकी हमलों के चलते जर्मनी ने बुर्के पर लगाया प्रतिबंध
मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद 90 दिन अभी और रहेगा नजरबंद
कभी भी किसी भी वक्त छिड़ सकता है युद्ध, जापान पहुंचा फ्रांस का लड़ाकू जहाज