November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

कैप्टन के एलान के बाद भी पत्रकारों से लिया जा रहा है टोल

कैप्टन के एलान के बाद भी पत्रकारों से लिया जा रहा है टोल

e9 news : पंजाब में कैप्टन सरकार ने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद जो एलान किये थे उनमे सबसे पहले पत्रकारों के लिए टोल प्लाज़ा फ्री करने की बात कही गयी थी .एलान के मुताबिक़ पिछले काफी समय से पत्रकारों की मांग को मानते हुए उन्होंने पंजाब में पत्रकारों को टोल प्लाज़ा पर टोल की छूट दी है . पर आज एलान के इतने दिनों बाद भी पंजाब के सभी टोल प्लाज़ा पर पत्रकारों से टोल लिया जा रहा है . आये जब कोई पत्रकार किसी टोल प्लाज़ा से गुजरता है तो उसे टोल के लिए कहा जाता है . जब पत्रकार कैप्टन की एलान की बात करता है तो उसे यह कहा जा रहा है की उनके पास अभी कोई इस बारे में सरकारी चिठ्ठी या मेल नहीं आई है .आज जब जालंधर से चंडीगढ़ जा रही e9 न्यूज के पत्रकारों की टीम को रास्ते में टोल प्लाज़ा पर रोका गया तो कुछ ऐसा ही इन लोगों के साथ भी हुआ .पंजाब के मुख्या मंत्री के एलान के बाद भी अभी तक टोल प्लाज़ा पर पत्रकारों से टोल वसूले जाने में दो चीजें तो साफ़ हैं . पहली यह की टोल प्लाज़ा वाले इस बात को मानने को तैयार नहीं ,दूसरी अगर इससे सम्बंधित विभाग की खुद मुख्या मंत्री के एलान के बाद अभी तक अगर सरकारी आदेश टोल प्लाज़ा वालों के पास नहीं पहुंचा है तो यह विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है .