November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

क्रिकेट मैच पर लगाई थी 250 रुपये की शर्त, हार गया तो नाबालिग ने बेरहमी से किया दोस्त का कत्ल

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो): कोलकाता के हावड़ा जिले में एक 12 साल के बच्चे ने क्रिकेट मैच पर लगी 250 रुपये की शर्त के लिए अपने दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी को कस्टडी में ले लिया गया और मृतक का शव शनिवार को बरामद कर लिया गया। दोनों ही लड़के लिलुहा पुलिस थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले दसपारा के निवासी थे। दोनों ने मैच पर 250 रुपये की शर्त लगाई थी। मृतक, जो शर्त जीत गया था, भी 12 साल का था। लेकिन आरोपी ने पैसा देने से मना कर दिया, जिससे विवाद शुरू हुआ। मृतक के पिता कन्हैया पासवान ने कहा, उन्होंने मैच पर 250 रुपये की शर्त लगाई थी, जो मेरा बेटा जीत गया था और उसने पैसे की मांग की। लेकिन दूसरे लड़के ने पैसा देने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया, इसके बाद वह मेरे बेटे को एक गार्डन के पास लाया और बुरी तरह पीटने लगा। उसने मेरे बेटे के सिर पर ईंट से वार किया और वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसने मेरे बेटे को थप्पड़ भी मारे। उन्होंने कहा, मेरा बेटा तो मुझे वापस नहीं मिलेगा, लेकिन आरोपी को सख्त सजा मिलनी चाहिए। वहीं स्टेशन अॉफिसर ने कहा, आरोपी ने मृतक के शव को क्षत-विक्षत करने की भी कोशिश की और उसे पास के जंगल में ले जाकर झाड़ियों और ईंटों से ढक दिया। फिलहाल आरोपी और उसके एक दोस्त को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की गई, जिसमें एक लड़के ने आरोप स्वीकार कर लिया। आपको बता दें कि 21 जनवरी को भी नाबालिग द्वारा हत्या का मामला सामने आया था। इस मामले में लुधियाना के एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया गया था। इस 16 साल के लड़के ने 9 साल के एक बच्चे का खून कर उसका मांस खाकर उसका खून पिया था। इसके बाद उसने उसके शव को 6 हिस्सों में काट दिया था। 16 जनवरी को 9 साल का दीपू कुमार अपने घर से लापता हो गया था। अगले ही दिन उसका शव दुर्गी इलाके में स्थित एक खाली प्लॉट में पाया गया। शव का सिर धड़ से अलग पाया गया था।