November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

खुशखबरी : देश के टॉप 100 में हिमाचल की दो यूनिवर्सिटी

E9 News शिमला: हिमाचल प्रदेश की दो यूनिवर्सिटी ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की रैंकिंग में टॉप 100 में जगह बनाई है। इसमें सोलन की वाईएस परमार यूनिवर्सिटी और जेपी युनिवर्सटी शामिल है। सोलन की आई एस परमार यूनिवर्सिटी 51वें स्थान पर है ओर जेपी यूनिवर्सिटी 93 स्थान हासिल किया है। इसके आलावा प्रदेश के दो इंजनियरिंग कालेज मंडी और एनआईटी हमीरपुर टॉप 100 में शामिल हुए है। मंडी कालेज का 28 स्थान है जबकि हमीरपुर इंजीनियरिंग कालेज को 59 स्थान मिला है। इस रैंकिंग में प्रदेश विश्वविद्यालय और सरकारी कॅालेज पूरी तरह से पिछड़ गए हैं। बता दें कि मानवसंसाधन मंत्रालय की उच्च शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता जांचने के लिए बनाई गई रैंकिंग (एनआईआरएफ) पद्धति में हिमाचल विश्वविद्यालय सहित प्रदेश का कोई भी सरकारी कालेज सौ शिक्षण संस्थानों में जगह नहीं बना पाया है। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क के लिए विश्वविद्यालय ने भी रेंकिंग के लिए आवेदन किया था लेकिन टॉप 100 मे शामिल नहीं हो सका।