E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) : खूंटी के अड़की स्थित बीरबांकी गांव में माओवादियों ने प्रोजेक्ट हाइस्कूल के दो मंजिले भवन को विस्फोट कर उड़ा दिया. माओवादियों ने पास में ही स्थित बीएसएनएल के मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया. टावर से सटे निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन परिसर में रखी मिक्चर मशीन को भी फूंक डाला. घटना शुक्रवार देर रात की है. घटना के बाद इलाके में दहशत है. हालांकि देर शाम तक किसी संगठन ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. रात 12 बजे करीब 60 माओवादी निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र के पास पहुंचे. स्वास्थ्य उप केंद्र के लिए काम कर रहे पांच मजदूर स्कूल के एक कमरे में सोये थे. माओवादियों ने पांचों मजदूरों को उठाया़ मजदूर शनिका मुंडा, सुकरा मुंडा, चौधरी महली व पूरन के मुताबिक, सभी पुलिस की वरदी में थे. माओवादियों ने उनके साथ मारपीट की. फिर सभी को अगवा कर जंगल में ले गये. मजदूरों के अनुसार, माओवादियों ने उन्हें बताया कि स्कूल भवन को बम लगा कर उड़ा दिया जायेगा. जोरदार आवाज होगी, इसलिए सभी कान पर हाथ रख कर पेड़ की ओट में छिप जायें. इसके बाद माओवादियों ने स्कूल भवन के नीचले तल्ले में स्थित रसाेई गैस के पांच सिलिंडर के जरिये बम बिछाये. फिर विस्फोट कर दिया. विस्फोट की आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनी गयी. भवन के दरवाजे, खिड़की व अन्य उपस्कर स्कूल परिसर में दूर जा गिरे. भय से सभी ग्रामीण अपने-अपने घरों में दुबके रहे. स्कूल भवन उड़ाने के बाद माओवादियों ने मजदूरों से निर्माणाधीन स्वास्थ्य उप केंद्र भवन परिसर के गेट का ताला खुलवाया. वहां रखी मिक्चर मशीन को आग लगा दी. अगले आदेश तक निर्माण कार्य नहीं करने की चेतावनी दी. इसके बाद माओवादी बीएसएनएल टावर की मुख्य मशीन को आग के हवाले कर दिया. करीब घंटे भर बाद सभी वापस जंगल में चले गये. मजदूरों ने बताया कि माओवादी आधुनिक हथियार से लैस थे. घटना के बाद शनिवार दिन के दो बजे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी. निर्माणाधीन स्वास्थ उप केंद्र भवन से सभी मजदूर काम छोड़ कर अपने घर लौट चुके हैं.
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत