E9 News,पुणे. महाराष्ट्र में गर्मी से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. पुणे मौसम विभाग के मुताबिक चंद्रपुर जिला देश का सबसे गर्म स्थान रहा. यहां पारा 46 डिग्री के ऊपर पहुंच गया. अलग- अलग शहरों में 29 लोग गर्मी की वजह से अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. विदर्भ के अधिकांश जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. पुणे मौसम विभाग ने पहले ही हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया है. गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को जरूरत पडऩे पर ही घरों से बाहर निकलने की हिदायत दी है. जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए नागपुर के महाराज बाग जू में कूलर लगाए गए हैं. लगातार पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है. उधर, भोपाल में राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं की वजह से पारा 42 डिग्री सैल्सियस पर टिका हुआ है. मध्य प्रदेश में कई जगह लू चल रही है. आठवीं तक के बच्चों को स्कूलों से छुट्टी कर दी गई है. 9 से 12वीं तक की क्लासें भी सुबह 11 बजे तक रखी गई हैं.
Search for the Truth
More Stories
मुंबई-गोवा रूट पर दौड़ेगी नई प्रीमियर ट्रेन, ब्रैंडिंग मशीन तथा LCD स्क्रीन की होगी सुविधा
डॉ. लकड़ावाला की चेतावनी, इमान को UAE ले जाने गलत
मुंबई में मांसाहारी खरीदारों को फ्लैट नहीं बेच रहे बिल्डर: राज ठाकरे