November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

गर्मी का कहर जारी, महाराष्ट्र में अब तक 10 लोगों की मौत

E9 News,पुणे. महाराष्ट्र में गर्मी से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. पुणे मौसम विभाग के मुताबिक चंद्रपुर जिला देश का सबसे गर्म स्थान रहा. यहां पारा 46 डिग्री के ऊपर पहुंच गया. अलग- अलग शहरों में 29 लोग गर्मी की वजह से अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. विदर्भ के अधिकांश जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. पुणे मौसम विभाग ने पहले ही हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया है. गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को जरूरत पडऩे पर ही घरों से बाहर निकलने की हिदायत दी है. जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए नागपुर के महाराज बाग जू में कूलर लगाए गए हैं. लगातार पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है. उधर, भोपाल में राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं की वजह से पारा 42 डिग्री सैल्सियस पर टिका हुआ है. मध्य प्रदेश में कई जगह लू चल रही है. आठवीं तक के बच्चों को स्कूलों से छुट्टी कर दी गई है. 9 से 12वीं तक की क्लासें भी सुबह 11 बजे तक रखी गई हैं.