E9 News, नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन (गुरुवार) को विधायक आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर हाथापाई हुई जिसमें कांग्रेस के एक विधायक का पैर जख्मी हो गया।
किसानों की आत्महत्या के मामले को लेकर सरकार की ओर से मिले जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे। इसी बीच कुछ कांग्रेसी विधायक मंत्री निर्मला बेन की ओर बढ़े। दोनों तरफ से शोरगुल होने के बीच निर्मला बेन को हाथ में चोट लगी तो कांग्रेस विधायक बलदेवजी का पैर जख्मी हो गया। विधानसभा में हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष रमनलाल वोरा ने सदन को स्थगित कर दिया। हंगामे के बाद राज्य के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने इसे इतिहास का काला दिन करार दिया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधायक परेश धानानी के सवाल पर मंत्री चिमनभाई जवाब दे रहे थे, तभी परेश धानानी और बलदेवजी ठाकोर मंत्री की तरफ बढ़े। कांग्रेसी सदस्यों ने मंत्री के हाथ में से कागज झपटकर खूब हंगामा किया।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका