E9 News हमीरपुर, ( विजयेन्दर शर्मा) : प्रदेश के सीएम के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में दायर चार्जशीट पर नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल कहा कि वीरभद्र सिंह खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे वाली कहावत चरित्रार्थ कर रहे हैं। अगर उनमें जऱा भी गैरत है तो वह तुरंत इस्तीफ़ा दें। भाजपा प्रत्याशी अनिल धीमान के पक्ष में भोरंज, बगबाडा, गरसाहड, जाहू, मुंडखर में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए नेता विपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने वीरभद्र सिंह पर कड़े प्रहार किए। भोरंज उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस जीत से प्रदेश में आने वाले चुनावों में एक नया अध्याय लिखा जाएगा। अंकों के जोड़ के साथ ही नेता विपक्ष प्रेम कुमार ने भोरंज उपचुनाव में जीत का दावा भी ठोका। जनसभा के दौरान धूमल ने कहा कि कहा कि भोरंज में जीत के बाद चारों तरफ बीजेपी का ही शोर होगा और आने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी 68 में से 60 सीट जीत कर प्रदेश में फिर से सरकार बनाएगी। बगवाडा में नुक्कड जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भोरंज उपचुनाव से प्रदेश में बीजेपी के लिए नया आगाज होगा। उन्होंने कहा कि भोरंज प्रत्याशी को जिताने पर बीजेपी के लिए नींव खड़ी होगी और आने वाले समय में हिमाचल में बीजेपी के लिए 60 सीटें भी जिताएंगे। उधर, बीजेपी विधायक रविंद्र रवि ने कहा कि सीएम वीरभद्र सिंह को इतना लंबा राजनाीतिक अनुभव है और अब तक उन्होंने न्यायालय के हर आदेश का सम्मान किया है फिर अब सीएम को क्या हो गया है। बीजेपी नेता ने कहा की वीरभद्र सिंह को राजनीतिक परिपक्क्वता दिखाते हुए नैतिकता के आधार पर तुरंत अपना पद त्याग देना चाहिए।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी