November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

गोवा के मुख्यमंत्री बने मनोहर पर्रिकर, 15 दिनों में साबित करना होगा बहुमत

E9 News, पणजी: गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने भाजपा विधायक दल के नेता मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री नियुक्त किया और उन्होंने शपथ लेने के 15 दिनों के अंदर सदन में बहुमत साबित करने होगा। दरअसल, पर्रिकर ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया था। राज्यपाल के सचिव रूपेश कुमार ठाकुर ने जारी एक प्रेसनोट में कहा, ‘राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने गोवा भाजपा विधायक दल के नेता मनोहर पर्रिकर को गोवा का मुख्यमंत्री नियुक्त किया है।’ इसमें कहा गया है कि पर्रिकर ने राज्यपाल के समक्ष भाजपा के 13 विधायकों, एमजीपी के तीन, गोवा फारवर्ड पार्टी के तीन और दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन का सबूत पेश किया है। इस तरह 40 सदस्यीय विधानसभा में उनके साथ 21 विधायक हैं। राज्यपाल ने पर्रिकर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 15 दिनों के अंदर विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा है। गौरतलब है कि राज्य में कांग्रेस के 17 विधायक हैं। गोवा में भाजपा के कद्दावर नेता मनोहर पर्रिकर ने राज्य में एमजीपी, राकांपा, निर्दलियों तथा कुछ छोटें दलों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है।