November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

चंगर अब पिछड़ा नहीं रहा: संजय रतन

E9 News, कांगड़ा ( वी.के. शर्मा) ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने आज कहा कि लोगों की समस्याओं का उनके घर द्धार पर समाधान करने  के लिये ही विधायक आपके  द्धार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।  विधायक संजय रतन  शनिवार को विधायक आपके द्धार कार्यकम के तहत टीहरी पंचायत में दलोह में  ग्रामीणों को संबोंधित कर रहे थे। संजय रतन ने लोगों  की समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चंगर क्षेत्र के  विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। मौजूदा सरकार ने चंगर के मझाीण व  खंडियां में एक साथ दो डिग्री कालेज खोले हैं, लिहाजा अब चंगर पिछड़ा नहीं रहा।  और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद से इलाके का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से इस इलाके के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे। विकास के लिये हर गाँव को सडक़ से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है ताकि  अच्छे वातावरण में लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा सके। चंगर क्षेत्र में ही 17 करोड़ रुपये से पेयजल वितरण प्रणाली को सुधारने पर खर्च किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि माननीय  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद से चंगर क्षेत्र को सब से बड़ी सौगात के रूप में खुंडियाँ और मझीण में डिग्री कॉलेज खुले हैं ताकि यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा घर द्वार उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि गाँवों में जहां अस्पताल खोलना संम्भव नहीं है वहां पर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे हैं ताकि सभी ग्रामवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि उन का लक्ष्य ज्वालामुखी विस क्षेत्र के निवासियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलव्ध करवा कर इस विस क्षेत्र को आदर्श विस के रूप में स्थापित करना है।  इस अवसर पर  विधायक संजय रत्न ने  दलोह  एंव अंबाड़ा में खुला दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं भी सुनी। तकरीबन 120 लोगों ने अपनी समस्याएं विधायक के समुख रखीं जिन में से ज्यादातर का विधायक ने मौका पर ही निपटारा कर दिया और शेष को विभागीय अधिकारियों को जल्दी निपटाने के निर्देश दिए।  इस अवसर पर उन्होंने चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति का जायजा भी लिया और अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाते हुए, इन्हें समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिये। टिहरी  पंचायत में पहुचने पर पंचायत प्रधान  सरोजनी देवी और खुंडियाँ पंचायत प्रधान कमलेश कुमारी की अगुवाई में ग्रामीण वासियों ने स्वागत किया।