E9 News सोलन, .कीर्ति कौशल.व्यापार मंडल के सहयोग मिलने के बाद भी सोलन के बाज़ारों से जिला प्रशासन अतिक्रमण नहीं हटा पा रहा है या यूं कहें कि चंद दुकानदारों के आगे जिला प्रशासन नतमस्तक है और उनकी ऊंची पहुंच के आगे उनकी एक भी नहीं चल रही है यही वजह है कि आज सोलन के मुख्यबाज़ार में कुछ दुकानदारों के अड़ियलपन से अतिक्रमण का बोलबाला है| अतिक्रमण से जहां एक ओर लोगों को चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीँ बाज़ार की खूबसूरती को भी ग्रहण लग रहा है | अप्पर बाज़ार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने अतिक्रमण का जिम्मेवार जिला प्रशासन और नगर परिषद को ठहराया है उनका कहना है कि सारा बाज़ार जिला प्रशासन को सहयोग देने को तैयार है लेकिन जिला प्रशासन है कि चंद दुकानदार जो अतिक्रमण के जिम्मेवार है उनके आगे गुटने टेक चुका है और कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है| वहीँ जब इस बारे में एडीएम् सोलन संदीप नेगी से पुछा गया तो उन्होंने बात टालते हुए कहा कि समय समय पर अतिक्रमण कारियों पर कार्रवाई की जाती है |
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी