November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

चिड़ियाघर से फरार 3 तेंदुए वापस कैद में

E9 News, ज्वालाजी (विजयेन्दर शर्मा)  14 और 15 मार्च,की मध्य रात्रि के दौरान कांगड़ा जिले के पालमपुर के समीप गोपालपुर चिड़ियाघर से भागे तीन तेंदुओं को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया है और वापिस उनके पिंजरों में रखा गया है। वन विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा चिड़ियाघर को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया कृत्य था, क्योंकि बुधवार प्रातःकाल चिड़ियाघर के कर्मियों द्वारा पिंजरों की चारदीवारी को कटा हुआ पाया गया। इसके उपरांत चिड़ियाघर से तीन तेंदुओं को गायब पाया गया। चिड़ियाघर स्टाफ द्वारा समीपवर्ती क्षेत्रों में तत्काल खोजबीन शुरू की गई और पिंजरे के समीप एक मादा तेंदुआ मिली और उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान यह आशंका थी कि दो तेंदुए चिड़ियाघर की सीमा से 50 मीटर की दूरी पर एक नाले में मौजूद थे और उन्हें वापिस लाने के लिए नाले में मीट के टुकड़े डाले गए। दूसरी मादा तेंदुआ दिन के समय पिंजरे की ओर वापिस आ रही थी, जिसे पकड़कर सुरक्षित पिंजरे में बद कर दिया गया। तीसरा नर तेंदुआ भी आज प्रातः उसी नाले में पाया गया और इसे सफलतापूर्वक पिंजरे में वापिस लाया गया। उन्होंने कहा कि चिड़ियाघर में तोड़-फोड़ के लिए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है और चिड़ियाघर कर्मियों द्वारा भी मामले में जांच की जा रही है।