November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

चीन में सद्दाम, जिहाद और इस्लाम जैसे नाम रखने पर रोक

E9 News, बीजिंगः चीन ने शिनजियांग प्रांत में बढ़ते धार्मिक कट्टरता पर अंकुश लगाने के लिए नया कदम उठाया है. उसने मुस्लिमों पर अपने बच्चों का “सद्दाम”, “जिहाद” और “इस्लाम” जैसे नाम रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे नाम वाले बच्चे स्कूलों में दाखिल और सरकारी लाभ पाने से वंचित होंगे. इस प्रांत में मुस्लिम उइगरों की बड़ी आबादी रहती है। अधिकार समूह ह्यूमन राइट्स वॉच ने बताया कि शिनजियांग के अधिकारियों ने हाल ही में दर्जनों इस्लामिक नामों को प्रतिबंधित कर दिया है. ये नाम पूरी दुनिया में मुस्लिम आमतौर पर अपने बच्चों का रखते हैं। रेडियो फ्री एशिया ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि इस्लाम, कुरान, मक्का, जिहाद, इमाम, सद्दाम, हज और मदीना जैसे नामों पर रोक लगाई गई है. प्रतिबंधित नाम वाले बच्चों का पंजीकरण नहीं होगा। यह स्कूल में दाखिले और दूसरी सेवाओं को पाने के लिए आवश्यक होता है। इस नए उपाय को अशांत शिनजियांग प्रांत में आतंकवाद से मुकाबले का हिस्सा माना जा रहा है। चीन ने हाल ही में प्रांत के मुस्लिम उइगरों के असामान्य दाढ़ी रखने और सार्वजनिक स्थानों पर नकाब पहनने पर प्रतिबंध लगाने समेत कई नए नियम बनाए थे। यहां करीब एक करोड़ मुस्लिम उइगर रहते हैं। हाल के सालों में यहां सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं। इस अशांति के लिए बीजिंग इस्लामिक आतंकियों और अलगाववादियों को जिम्मेदार ठहराता है।