November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

चुनावी सभा के दौरान गुस्सा हुए आजम खान, मंच छोड़ कर चल दिए

E9 News, बलियाः कैबिनेट मंत्री आजम खान मंगलवार को बलिया के बहेरी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। सपा प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता के चुनाव प्रचार में आए सपा के कद्दावर मंत्री आजम खान जब मंगलवार को चुनावी सभा में पहुंचे तो मंच पर अव्यवस्था देखकर बिफर गए। पहले पार्टी प्रत्याशी को आड़े हाथों लिया फिर जिलाध्यक्ष पर नाराजगी जताई। बात यहां तक बिगड़ गई कि वह मंच छोड़कर जाने तक लगे, लेकिन जिलाध्यक्ष व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के अनुनय करने पर वापस हुए।
जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। जो व्यक्ति कब्रिस्तान, शमशान की बात पर राजनीतिक करता है, उसके तुच्छ कोई हो ही नहीं सकता। मोदी को नहीं मालूम कि हमने कब्रिस्तान के लिए दिए गए धन से ढाई गुना श्मशान नहीं, बल्कि अंत्येष्ठि स्थल के लिए दिया है।
सूबे के मुख्यमंत्री ने गधे की बात की तो मोदी ने हर सभा में गधे से प्रेरणा लेने की बात कहना शुरू कर दिया। गधा-गधा ही रहता है और उससे प्रेरणा लेने वाला कैसा होग, यह आप भाइयों को बखूबी मालूम है।
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी। कुछ इसी तर्ज पर मायावती विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं। मायावती ने विस चुनाव में 103 सीटों पर मुस्लिमों को टिकट देकर मुस्लिम से मुस्लिम भाइयों को ही लड़ाने का काम किया है।
वहीं आरएसएस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ये महीनों नहीं नहाते है और बिना शादी किए ही रह जाते हैं। ये क्या जानेंगे कि परिवार किस चीज का नाम है। हमसे मिले हम उन्हें बताएंगे कि रिश्ते क्या होते हैं। कहा कि गंगा के नाम पर राजनीति करने वाले प्रधानमंत्री मोदी के ढाई साल में पांच रुपये प्रदेश में नहीं आया।
हमने ही वाराणसी में गंगा तटों और गलियों का चमकाने का कार्य किया। मोदी ने हमें कई बार कुत्ता और पिल्ला कहा। महात्मा गांधी हमारे राष्ट्रपिता थे, हमारे मां के शौहर नहीं थे, बापू को किसने मरवाया, यह सभी जानते हैं। इसके लिए कोई नहीं पूछता है, उसे सजा मिलनी चाहिए कि नहीं चाहिए।
बहेरी में चुनावी जनसभा के दौरान बसपा के बलिया नगर विस के प्रत्याशी का चुनाव प्रचार वाहन प्रचार करते हुए शहर की ओर जा रहा था। प्रचार का शोर सुनकर आजम खान ने रहा नहीं गया तथा आवाज बंद कराने के लिए कार्यकर्ताओं से कहा। बात बिगड़ सकती थी यदि बीच में पुलिस ने हस्तक्षेप न किया होता। इस पर आजम खान बोल पड़े इंसा अल्लाह ये तो बर्बाद हो रहे हैं, इन्हें तो तमीज भी नहीं है।