E9 News, शिमला (कीर्ति कौशल) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तन रैली को लेकर पार्टी ही नहीं मीडिया भी कई कयास लगा रहा था। राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि विधानसभा चुनावों से पहले मोदी हिमाचल के संदर्भ में बड़े ऐलान कर जाएंगे, मगर ऐसा नहीं हुआ। मोदी प्रदेश के राजनेताओं को ही नहीं, लोगों की भीड़ में भी यह सबक पढ़ा गए कि ईमानदारी ही चलेगी, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। आम आदमी का हर मुद्दे पर जिक्र कर उन्होंने यह भी जता दिया कि बेशक तीन वर्ष का समय उनका केंद्र में गुजर चुका हो, मगर आज भी वह जहां खुद आम आदमी हैं, वहीं उन्हें फिक्र भी उसी गरीब की है। उन्होंने एम्स की बात कहकर इतना संकेत जरूर दिया कि चुनावी सांझ तक का इंतजार करिए, ऐलान होंगे मगर अभी नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह यात्रा सफल कही जा सकती है, क्योंकि भीड़ बेहद थी। पहाड़ से लेकर मैदान तक के लोग खुद मोदी को सुनने आए थे। उनका यह दौरा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की यादों को जरूर ताजा कर गया, जिन्होंने बिना किसी इंतजार के हिमाचल को देने में कसर नहीं छोड़ी थी। हालांकि मोदी ने भी हिमाचली प्रेम को लेकर खूब कसीदे पढ़े। पत्रकारों तक की नब्ज पर हाथ रख गए, मगर अटल की तर्ज पर न तो पैकेज मिला और न ही औद्यौगिक पैकेज के संदर्भ में कोई संकेत हुए। यहां तक कि भावी रेल प्रोजेक्ट्स को लेकर केंद्र की गंभीरता क्या होगी, हिमाचल को छोटे हवाई अड्डों की फेहरिस्त से बाहर कब निकाला जाएगा, उस केंद्र के पास इसका क्या मास्टर प्लान है, जिसके मुखिया ने खुद हिमाचली नमक खाकर प्रदेशवासियों को हक जताने का वादा किया है। इसका जिक्र तक नहीं किया। उम्मीद थी कि करोड़ों के कर्ज के बोझ तले प्रदेश को इस मौके पर कुछ न कुछ मिलेगा, मगर वही याद दिलाया, जो मिल चुका था। हालांकि भाजपा के बड़े से लेकर छोटे नेता तक रैली को यादगार, ऐतिहासिक बताने में एक-दूसरे से बढ़कर हैं, मगर मोदी हिमाचल को दे क्या गए, इसका जवाब उनके पास भी नहीं है। यही वजह रही कि आम आदमी जो वास्तव में इन दिनों मोदी का मुरीद बन चुका है, वह भी इतना दखल तो जरूर जता रहा है कि नई घोषणा तो होनी चाहिए थी। मगर शायद आम जनमानस को राजनीति के मायने नहीं पता। यदि घोषणाएं अभी हो जातीं तो भाजपा के तरकश में वे तीर नहीं बच पाते, जिन्हें चुनावी सांझ में छोड़े जाने का इंतजार किया जा रहा है।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
धूमल-सत्ती ने उड़ान योजना और हाइड्रो कालेज के लिए जताया पीएम का आभार