E9 News, नई दिल्लीः विधानसभा चुनावों में नेताओं के लगातार भड़काऊ बयान और धर्म उन्माद फैलाने वाली टिप्पणियों पर चुनाव आयोग ने शनिवार को नाराजगी जताई। आयोग ने कहा कि यह निंदनीय है और नेताओं को इसमें स्वयं सुधार करना चाहिए।
चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को भेजे पत्र में कहा कि प्रचार के दौरान उन्हें अपनी बयानबाजी पर स्वत: नियंत्रण रखना चाहिए। आयोग का मानना है कि चुनाव अभियान को लेकर पूर्व में जारी किए गए दिशा-निर्देश प्रभावी साबित नहीं हो रहे हैं। इससे अपेक्षित परिणाम भी नहीं मिल पा रहा है। आयोग ने कहा कि धर्म को लेकर की जा रही भड़काऊ बयानबाजी के चलते समाज में उन्माद फैलने की आशंका है।
पोल पर निगरानी के लिए तैनात आयोग के कर्मचारियों ने भी बताया है कि ऐसे बयान उन क्षेत्रों में ज्यादा आते हैं, जहां आचार संहिता प्रभावी नहीं है। आयोग ने कहा कि सही तरीके से चुनाव के लिए इस चलन को बंद करना होगा और यह संज्ञान लिए जाने योग्य है।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका