E9 News नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने महरौली में एक रोड शो के दौरान पूर्वांचल के लोगों को लुभाने की कोशिश करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी की शाखा के अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति पूरे समुदाय के योगदान को मान्यता देना है। तिवारी ने अपनी विजय विकास यात्रा के दौरान दक्षिण दिल्ली के 17 वार्ड इलाकों में गए जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं बिहार के लोग बड़ी संख्या में अनधिकृत कॉलोनियों एवं झुग्गी बस्तियों में रहते हैं। तिवारी ने कहा कि भाजपा पहली पार्टी है जिसने दिल्ली शाखा के अध्यक्ष पद पर पूर्वांचली मूल के किसी व्यक्ति को नियुक्त किया है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा द्वारा मुझे दिया गया सम्मान पूर्वांचल के सभी लोगों का सम्मान है और दिल्ली के विकास में उनके योगदान को मान्यता देना है। मेरा मानना है कि पार्टी को दिल्ली नगर निगम चुनाव में जीत दिलाकर पूर्वांचल के लोग अपना आभार जताएंगे।’
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका