November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

चोर ले गए 26 करोड़ रुपये की कीमत का 100 किलो सोने का सिक्का

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) जर्मनी की राजधानी बर्लिन में स्थित एक म्यूजियम से 100 किलो का सोने का सिक्का चोरी हो गया। सिक्के का ‘बिग मैपल लीफ’ है और इसकी कीमत लगभग 6 करोड़ 50 लाख रुपये से ज्यादा की है। हालांकि यह इसकी फेस वैल्यू है जो बोड म्यूजियम द्वारा आंकी गई है और सिक्के की मार्केट वैल्यू की बात करें तो वह लग 26 करोड़ रुपये की है। सोने का सिक्का चोरी होने की जानकारी कनाडा स्थित जर्मन दूतावास ने ट्वीट के जरिए दी। विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चोरी हो चुके सोने के सिक्के को रॉयल कनेडियन टकसाल ने 2007 में जारी किया था। सिक्के पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तस्वीर बनी हुई है। वहीं सिक्के के साइज की बात करें तो इसकी मोटाई 3 सेमी की है। सिक्का इतना बड़ा और बजनी है कि किसी एक शख्स के लिए इसे अकेले उठाकर चल पाना काफी मुश्किल होता है। वहीं जर्मन पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, चोर म्यूजियम के पीछे एक खिड़की तोड़कर अंदर दाखिल हुए होंगे जिसके लिए उन्होंने एक सीढ़ी का इस्तेमाल किया होगा। म्यूजियम के पास ही रेलवे ट्रैक पर एक सीढ़ी भी पड़ी हुई मिली है जिसके बाद पुलिस को शक हुआ है। वहीं जांच दल ने इलाके की तलाशी भी ली जिसकी वजह से सबअर्बन रेल ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ। वहीं विदेशी मीडिया के मुताबिक, सुरक्षा के मद्देनजर सिक्का बुलेट प्रूफ गल्सा के अंदर रखा गया था लेकिन बावजूद इसके चोर अपने मंसूबे कों अंजाम देने में कामयाब हो गए। गौरतलब है बोड म्यूजियम में लगभग 5 लाख 40 हजार से ज्यादा सामान की प्रदर्शनी मौजूद है। वहीं इसमें मान्यता प्राप्त सिक्कों का सबसे बड़ा संग्रहालय है और प्राचीन ग्रीस के 102,000 और रोम के 50,000 सिक्कों को भी यहां रखा गया है।