E9 News, नई दिल्लीः किंगफिशर एयरलाइंस की दो प्रमुख संपत्तियों की नीलामी एक बार फिर से असफल रही है। देश के करीब 17 बैंकों का 9000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर विदेश भाग चुके शराब कारोबारी विजय माल्या से कर्ज की वसूली के लिए बैंकों समूह ने मुंबई के किंगफिशर हाउस और गोवा के किंगफिशर विला की नीलामी तय की थी लेकिन आज भी इन दोनों संपत्तियों का कोई खरीदार नहीं मिला। इससे पहले भी दोनों संपत्तियों की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था, जिसकी वजह से बैंकों के समूह ने इन दोनों संपत्तियों की कीमतों को कम कर दिया था। इससे पहले 3 बार नीलामी की कोशिश असफल हो चुकी है। मौजूदा नीलामी में किंगफिशर हाउस की रिजर्व कीमत पिछली बार से 10 प्रतिशत कम रखी गई है। पिछली बार रिज़र्व कीमत 115 करोड़ थी जो अब घट कर 103 करोड़ के करीब हो गई है। पहली नीलामी में रिजर्व कीमत 150 करोड़ के करीब रखी गई थी, लेकिन कोई खरीददार नहीं मिलने पर दूसरी नीलामी के लिए कीमत घटाकर 135 करोड़ कर दी गई थी। इसके बावजूद नीलामी में हिस्सा लेने एक भी खरीददार नहीं आया था। किंगफिशर हाउस एस बी आई के नेतृत्व वाली बैंक समूह के कब्जे में है।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका