E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो): छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 11 जवान शहीद हो गए, जबकि 4 जवानों के जख्मी होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, चिंतागुफा के पास बुर्कापाल में नक्सलियों ने रोड ओपनिंग पार्टी पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिसका जवानों ने भी गोली से जवाब दिया। दोनों ओर से लंबे समय तक फायरिंग चलती रही। इस दौरान नक्सली जवानों के हथियार भी लूटकर ले गए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस घटना को लेकर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।
राज्य के नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि चिंतागुफा थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस दल को रवाना किया गया और घायल जवानों को हेलीकाप्टर के जरिए बेहतर ईलाज के लिए रायपुर भेजा जा रहा है।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका