E9 News, राजनांदगांवः शहर के महेंद्र नगर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करने वाले तीन छात्रों की बीती रात सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं एक छात्र गंभीर रूप घायल है. घटना पेंड्री बाइपास के पास शुक्रवार रात करीब 12.20 बजे हुई। लालबाग पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात करीब 10 बजे चारों छात्र एक ही बाइक (सीजी 08 एए 3040) से पेंड्री ढाबा गए थे। वहां से लौटते समय उनकी तेज रफ्तार बाइक स्पीड ब्रेकर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और बाइपास मोड़ पर लगे स्टॉपर से जा भिड़ी। बाइक की रफ्तार तेज होने से बाइक सवार तीन छात्र सेम्हरबांधा औंधी निवासी मोहित (27) पिता भरत यादव, दनगढ़ करकुटोला केमोहित (21) पिता घनश्याम साहू व साल्हेभांठ गुरूर निवासी दुष्यंत (21) पिता जीवराखन धु्रवे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में चौथा छात्र तेंदूनाला निवासी पुष्पक (19) पिता बिहारी दास गोयल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक मोहित यादव पीएससी की तैयारी कर था। दुष्यंत बीए (प्राइवेट) और मृतक मोहित साहू स्टेट हाईस्कूल में कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रहा था। वहीं घायल पुष्पक भी उनके साथ रहकर बीए पढ़ रहा था। पुलिस ने धारा 279, 337 व 304 ए के तहत जुर्म दर्ज कर मर्ग कायम कर लिया है।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका