E9News शिमला, (Kirti Kaushal) : देवभूमि को तपाने के बाद आखिरकार हिमाचल में मौसम ने करवट बदल ली है। प्रदेश भर में पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह से सक्रिय हो गया है जिसकी वजह से प्रदेश में बुधवार सुबह से ही भारी बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। साथ ही, ऊचाईं वाले इलाकों में हुई बारिश और बर्फबारी से तापमान में जबरदस्त गिरावट आई है। मनाली और लाहौल-स्पीती में ताजा बर्फबारी हुई है जबकि शिमला में बारिश और ओले गिरे। चोटियों पर बर्फबारी और निचले इलाको में बारिश होने से मौसम में काफी ठंडा हो गया है और जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप कम हुआ है। शिमला में तापमान में 5 से 6 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य में बारिश हो रही है और दो दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी