E9 News, चंडीगढ़ (ब्यूरो) अपने प्रवासी भारतीय पति द्वारा छोड़ दी गयी 29 साल की एक महिला ने अपने पति को न्यूजीलैंड से भारत प्रत्यर्पित कराने में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई है। हालांकि पंजाब पुलिस ने रमनदीप सिंह को अपराधी घोषित कर दिया है लेकिन फिर भी वह पुलिस गिरफ्त से बाहर है। कपूरथला में रहने वाली पीड़िता ने कहा कि उन्होंने फिलहाल न्यूजीलैंड में रह रहे अपने पति को प्रत्यर्पित कराने में सुषमा स्वराज की मदद मांगी है और वह चाहती है कि उसके पति का पासपोर्ट रद्द कर दिया जाए ताकि वह किसी अन्य महिला के साथ ठगी न कर पाई। पीड़िता की जुलाई 2015 में रमनदीप से शादी हुई थी जो ऑकलैंड में काम करता था। वह अगस्त 2015 में वापस चला गया जिसके बाद वह दिसम्बर 2015 में भारत आया लेकिन जनवरी 206 में फिर चला गया। इस दौरान उसके ससुराल वालों ने पीड़िता को मायके भेज दिया। पीड़िता ने जब अपने पति से बातचीत की कोशिश की लेकिन उसने जवाब नहीं दिया। कौर ने अगस्त 2016 में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज की और उसके खिलाफ आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया । जालंधर में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फरवरी 2107 में रमनदीप को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है।
Search for the Truth
More Stories
400 करोड़ की ठगी मामले में केंद्र और पंजाब सरकार को नोटिस
नक्सली हमले में मारे गए हरियाणा के जवानों को दी जाएगी अंतिम विदाई, आज होगा अंतिम संस्कार
सीएम अमरिंदर सिंह ने आतंकवाद रोधी दस्ते के गठन को मंजूरी दे दी है