E9 News नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को आज सदन में सभी सदस्यों ने जन्मदिन की बधाई दी और कांग्रेस सदस्यों ने उनके लिए हैप्पी बर्थडे टू यू ’’ गीत गाकर समां बांध दिया। सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर जैसे ही अध्यक्ष आसन पर आयीं सदस्यों ने जन्मदिन मुबारक हो , हैप्पी बर्थडे’ कहकर उनका अभिवादन किया। अध्यक्ष के आसन ग्रहण करते ही राकांपा की सुप्रिया सुले और कांग्रेस के शशि थरूर की अगुवाई में विपक्ष की ओर बैठे लगभग सभी सदस्यों ने कोरस में हैप्पी बर्थडे टू यू, हैप्पी बर्थडे टू यू, मे गॉड ब्लैस यू ’’ गीत गाया। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि वह उनके स्वस्थ, दीर्घायु और यशस्वी होने की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि हम कामना करते हैं कि आपके नेतृत्व में सदन ऐसे ही चलता रहे। इस पर अध्यक्ष ने चुटकी लेते हुए कहा, ऐसे ही मैं आप लोगों को डांटती रहूं।’’ इस पर सदस्य हंसते देखे गए। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का जन्म 12 अप्रैल 1943 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के चिपलुन में हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन जी को जन्मदिन की बधाई! उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।’ वहीं स्मृति इरानी ने भी सुमित्रा ताई को बर्थडे विश करने के लिए ट्विटर पर एक तस्वीर भी शेयर की। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी अध्यक्ष को उनके जन्मदिन की बधाई दी। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी स्पीकर को बधाई दी। शिवसेना के आनंद राव अडसूल ने लोकसभा अध्यक्ष को ताई’ कहकर संबोधित करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका