November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद को पाकिस्तान सरकार ने किया आतंकवादी घोषित

E9 News,नई दिल्ली: पाकिस्तान ने जमात-उद-दावा के प्रमुख और मुंबई हमले के मास्टर माइंट हाफिज सईद को आतंकवादी घोषित कर दिया है। इसके पहले पाकिस्तान सरकार ने हाफिज सईद को नजरबंद किया था। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने लाहौर हाईकोर्ट में हलफनामा देकर यह साफ कर दिया है कि हाफिज सईद आतंकवाद और आतंकी गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। दरअसल, जमात-उद-दावा ने अदालत में याचिका दी थी कि हाफिज सईद को कई महीनों से अवैध रूप से हिरासत में रखा जा रहा है। इस पर पाकिस्तान सरकार ने कोर्ट में कहा कि हाफिज सईद के खिलाफ अशांति फैलाने के पर्याप्त सबूत हैं और उस पर आतंकवादी निरोधक कानून के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि हाफिज सईद को नवाज सरकार ने 30 जनवरी से लाहौर में नजरबंद कर रखा है। बाद में पाकिस्तान ने हाफिज सईद का नाम आतंकवाद रोधी अधिनियम की चौथी अनुसूची में शामिल कर दिया। पाकिस्तान ने यह कदम पड़ोसी भारत, अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र के दबाव के बाद उठाया था।