e9 news, जम्मू कश्मीर ( साजिद दर ) : जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर इलाके में आज प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच भिडंत हुई . प्रदर्शनकारी जमाज के बाद जामिया मस्जिद से मार्च करते हुए मेन चौंक की तरफ निकले पर वहाँ मौजूद सुरक्षाबलों ने उन्हें बीच में ही रोक दिया जिसकी वजह से इलाके में तनाव पैदा हो गया . जब भीड़ की तरफ से पत्थर फैंके गये तो सुरक्षा बलों ने भी आंसू गैस का प्रयोग किया .रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आज जब जामिया मस्जिद में जमाज चल रही थी .नमाज के बाद भारी गिनती में युवा हाथों में आजादी के स्लोगन लिए मेन चोंक की तरफ बड़े .जब रस्ते में उन्हें सुरक्षाबलों ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने सुरक्षा बालों पर पत्थर फैंकने शुरू कर दिए . जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी हलके बल का प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले छोड़े .फिलहाल पुलिस और सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया है और हालात काबू में हैं .
Search for the Truth
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
भाजपाध्यक्ष अमित शाह का जम्मू में हुआ जोरदार स्वागत, सड़कों पर दिखी लंबी कतारें
प्रतिबंध के बावजूद घाटी में जुगाड़ का इंटरनेट