E9 News, जम्मू-कश्मीर (साजिद मनुवार्डी) बडगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी, दो लोगों की मौत, 17 घायलतस्वीर का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।
मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा इलाके में आज आतंकवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद चदूरा क्षेत्र के दरबाग इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारी ने कहा, ‘‘तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।’’ उन्होंने बताया कि ताजा रिपोर्ट आने तक मुठभेड़ जारी थी। वहीं एनकाउंटर के दौरान दो लोगों की मौत होने की भी खबर सामने आ रही है। दरअसल एनकाउंटर साइट पर मुठभेड़ के दौरान क्षेत्रियों लोगों की सुरक्षा बलों से झड़प होने की भी जानकारी सामने आ रही है। समाचार एजंसी एएनआई के मुताबिक मुठभेड़ की जगह पर मौजूद लोगों ने सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। इसी के जवाब में सुरक्षा बलों को मजबूरन पत्थरबाजी कर रहे लोगों पर फायरिंग करनी पड़ी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और लगभग 17 घायल हो गए। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जानकारी भी सामने आ रही है कि मारा गए एक शख्स की उम्र लगभग 22 साल थी और फायरिंग के दौरान उसकी मौत हो गई।
Search for the Truth
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप