November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

जर्मनी एयरपोर्ट पर भारतीय महिला से कपड़े उतारने को कहा

E9 News,बेंगलुरु (ब्यूरो) जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर सिक्युरिटी चेक के दौरान एक भारतीय महिला को शर्मिंदा होना पड़ा। भारतीय महिला को जांच के लिए कपड़े उतारने को कहा गया। लेकिन महिला के पति के दखल के बाद उन्‍होंने मना कर दिया। महिला बेंगलुरु से आइसलैंड जा रही थीं और इसी दौरान फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्‍हें कपड़े उतारने को कहा। इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जर्मनी स्थित भारतीय दूतावास से रिपोर्ट मांगी है। श्रुति ने बताया कि उनका पूरा बॉडी स्कैन किया गया, लेकिन उसके बावजूद सुरक्षाकर्मी नहीं रुके। श्रुति ने जांचकर्ताओं से कहा कि वह थपथपाकर उनकी जांच कर सकते हैं और निवेदन किया कि ऐसा करते हुए वह सावधानी बरतें क्योंकि उनकी हाल ही में पेट की सर्जरी हुई है। उनके साथ मेडिकल रिकॉर्ड भी मौजूद थे लेकिन सुरक्षाकर्मी नहीं माने।
श्रुति के फेसबुक पोस्ट में क्या लिखा ?
महिला का नाम श्रुति बसप्‍पा है और उनके पति आइसलैंड निवासी हैं। इस घटना के बाद श्रुति ने एक फेसबुक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने 29 मार्च को हुई इस घटना का जिक्र किया।
‘मैं कई बार इस तरह के भेदभाव की शिकार हुई हूं’
उन्होंने लिखा ‘अगर हमारे साथ कोई यूरोपीय साथी हो तभी हम ब्राउन शक के घेरे से बाहर होते हैं?’ लिखा कि यह पहली बार उनके साथ नहीं हुआ है। इससे पहले भी वह कई नस्लीय भेदभाव की शिकार हो चुकी है। श्रुति ने यह भी लिखा कि उनके पति कहते हैं कि यह सब बस मेरे दिमाग की उपज है लेकिन मेरे पति को तो कभी इस तरह की चेकिंग के लिए नहीं रोका गया।
‘…तो मैं अपने कपड़े उतारे जाने का इंतजार करूं?’
श्रुति ने फेसबुक पर लिखा ‘मुझसे मेरे कपड़े उतारने के लिए कहा गया, क्या ये कोई नया नियम है? क्या इतना काफी नहीं था कि एक लाइन में से आप अपनी मर्जी से किसी भी व्यक्ति को बाहर निकाल लेते हैं कि अब मैं हाथ ऊपर करके अपने कपड़े उतारे जाने का भी इंतजार करूं? क्या मुझे पैरों को वैक्स करना होगा? क्या मुझे सोच समझकर यात्रा के लिए अंतरवस्त्र खरीदने होंगे जो कि मेरे पति को रिझाने के लिए नहीं, बल्कि एयरपोर्ट पर होने वाले इस तरह के शर्मनाक और घृणा से भरे कृत्य को छुपाने के लिए होंगे जिसे अब नकारा नहीं जा सकता?’
अगर मैं अकेली होती तो क्या होता?’
श्रुति ने आगे लिखा ‘इसके बाद मैं सोचने पर मजबूर हो गई कि अगर मैं अकेली होती या मेरे पति यूरोपीय नहीं होते तो क्या होता?’
सुषमा ने भारतीय दूतावास से मांगी रिपोर्ट
सुषमा स्वराज ने भारतीय दूतावास से मांगी रिपोर्ट फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर भारतीय महिला श्रुति बसप्पा से हुई इस बदसलूकी के बारे में जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पता चला तो उन्होंने भारतीय दूतावास से इस घटना पर रिपोर्ट मांगी और इस बारे में ट्विटर पर बताया।