E9 News, देहरादून: सूबे की राजधानी में शनिवार सुबह बूचड़खानों पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की। ये कार्रवाई सुबह करीब चार बजे शहर के अलग-अलग इलाकों में की गई। जिस अधिकारी को बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई की जिम्मेदारी दी गई है, वह अधिकारी अजय सिंह देहरादून में एसपी सिटी के पद पर तैनात हैं। उनके नेतृत्व में ही बूचड़खानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। कहा जाता है कि जिन बिल्डिगों में ये बूचड़खाने चल रहे थे इन बिल्डिगों में न तो कोई जाने की हिम्मत करता था और न ही जल्द कोई कार्रवाई के लिए कदम बढ़ता था, लेकिन राज्य सरकार ने पुलिस को आदेश दिया और पुलिस ने आदेश दिया जिले के एसपी सिटी अजय सिंह को। एसपी सिटी अजय सिंह को मालूम था कि दिन में कार्रवाई संभव नहीं है क्योंकि वहां लोगों की भीड़ जमा हो जाएगी और हंगामा होने के आसार भी रहेंगे। लिहाजा उन्होंने प्लान बनाया सुबह उस वक्त का जब पूरा शहर सो रहा हो। शनिवार के दिन कार्रवाई करने के लिए अजय सिंह उन बिल्डिगों में घुसकर कार्रवाई करने लगे जहां सालों से न तो कोई फूड डिपार्टमेंट का अधिकारी लाइसेंस चेक करने के लिए गया था और न ही किसी ने जाने की कोशिश की थी। शहर के 10 से ज्यादा ऐसी जगहों में अजय सिंह ने छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया। बता दें कि अजय सिंह पहले भी कई बार बड़ी कार्रवाई कर चुके हैं।
Search for the Truth
More Stories
मानव का दर्जा मिलने के बाद गंगा को हाई कोर्ट का पहला नोटिस
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने चुनाव में इस्तेमाल की गईं ईवीएम को कोर्ट की निगरानी में रखने का आदेश दिया
पतंजलि आंवला जूस के लैब टेस्ट में फेल होने पर बाबा रामदेव बोले यह सुरक्षित औषधी है