E9 News, पठानकोेट (ब्यूरो) मात्र 23 वर्ष की आयु में वर्ष 1993 में सब से कम आयु के सिविल जज बने डा. तेजविंद्र सिंह जिला व सेशन जज पठानकोेट का नाम तब लिमका बुक ऑफ रिकार्ड्ज में दर्ज हुआ था। अब पंजाब विश्वविद्यालय से कानून में पीएचडी की डिग्री प्राप्त करके उन्होंने एक और रिकार्ड बनाया है। डा. तेजविंद्र सिंह जिला व सेशन जज पठानकोट के परिवार में वह पांचवें सदस्य हैं, जिन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई प्राप्त की है। इससे पहले उनके पिता, पत्नी व भाई कानून की शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं और उनका बेटा अभी कानून की शिक्षा ग्रहण कर रहा है। वर्णनीय है कि डा. तेजविंद्र ने अपनी पीएचडी के लिए पंजाब के संदर्भ में ‘भारत में आतंकवाद पर काबू पाने के लिए विधानक अधिनियम’ नामी अपने विषय पर गहणता से खोज पूरी की है।
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही