E9 News, सोलन (साक्षी शर्मा) जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष धर्मपाल चौहान ने कहा कि जिले में सभी खण्डों में ठोस एवं कचरा प्रबन्धन की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से आगे बढऩा आवश्यक है। धर्मपाल चौहान आज यहां जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का विकास एवं स्वास्थ्य से अभिन्न संबंध है। स्वच्छता जहां कार्य के लिए सकारात्मक वातावरण का सृजन करती है वहीं नागरिकों को स्वस्थ रहने में सहायता करती है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सामूहिक प्रयास से ही संभव है और आमजन को इस दिशा में नियमित रूप से जागरूक किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को पंचायत स्तर तक लोगों को यह जानकारी देनी होगी कि खुले में शौचमुक्त ग्राम होने के साथ-साथ यह भी आवश्यक है कि ग्राम स्तर पर जल स्त्रोत एवं आवास भी पूर्ण रूप से स्वच्छ रहें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान को नियमित रूप से जारी रखा जाए ताकि जिले की सभी बस्तियां भी पूर्ण रूप से स्वच्छ बन सकें।
बैठक में जानकारी दी गई कि 20 अक्तूबर, 2016 को सोलन जिले को पूर्ण रूप से खुले में शौचमुक्त घोषित किया जा चुका है। इस अवधि तक जिले में 16,962 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण किया गया है। जिले की सभी 211 पंचायतें खुले में शौचमुक्त घोषित की गई हैं। 55 ग्राम पंचायतों को निर्मल ग्राम पंचायत का दर्जा दिया गया है। जिले के सभी खण्ड व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर चुके हैं। व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण के संबंध में नियमित रूप से जानकारी ऑनलाईन अपलोड की जा रही है। इस मिशन के तहत व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण के संबंध में कण्डाघाट खण्ड की उपलब्धि शत प्रतिशत, सोलन खण्ड की 99.84 प्रतिशत तथा धर्मपुर खण्ड की 81.97 प्रतिशत है।
वर्ष 2014-15 में ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन के तहत जिले के सभी पांच खण्डों की 15 पंचायतों का चयन किया गया था। वर्ष 2015-16 में इस कार्य के लिए 20 पंचायतें चिन्हित की गईं। वर्ष 2016-17 में इस कार्य के लिए 30 पंचायतों का चयन किया गया। वर्ष 2016-17 में सोलन विकास खण्ड में चेवा, बड़ोग, सपरून, सलोगड़ा, डांगरी, शडय़ाणा, कण्डाघाट विकास खण्ड में मही, बाशा, क्वारग, तुन्दल, झाझा तथा धंगील, धर्मपुर विकास खण्ड में कृष्णगढ़, कसौली गडख़ल, बरोटीवाला, कालूझिंडा, मंधाला तथा सुरजपुर, कुनिहार विकास खण्ड में प्लानिया, दधोगी, कोटली, दाड़लाघाट, सनयारी मोड़ तथा कोठी, नालागढ़ विकास खण्ड में गुल्लरवाला, रामशहर, मलपुर, मानपुरा, खेड़ा तथा किरपालपुर पंचायतों को ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन के लिए चुना गया है।
बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में अब तक ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन पर 546 लाख रुपये व्यय किए जा चुके हैं। उपायुक्त सोलन राकेश कंवर ने मिशन से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिशन के संबंध में सभी गांवों में लोगों को जागरूक बनाया जाए ताकि स्वच्छता के महत्व को लोग समझ सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि आवंटित धनराशि को समय पर निर्देशानुसार खर्च किया जाए ताकि मिशन के लक्ष्य समय पर प्राप्त किए जा सकें। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी संदीप नेगी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी भानू गुप्ता, जिला पंचायत अधिकारी विजय बरागटा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियन्ता प्रमोद गौतम, जिला कृषि अधिकारी आरआर कौण्डल, उप जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रेणुका कंवर तथा विषय विशेषज्ञ बागवानी डॉ. डीआर शर्मा उपस्थित थे।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी