E9 News,मुंबई: भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना के बीच तल्खी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। मोदी सरकार का हिस्सा होने के बावजूद उसके कई फैसलों और नीतियों पर सवाल उठा चुकी शिवसेना ने कहा कि भाजपा का हश्र भी कांग्रेस जैसा ही होगा। शिवसेना ने कहा कि भाजपा अभी उसी तरह राजनीति के शिखर पर है जैसे कभी कांग्रेस हुआ करती थी। शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में कहा कि जीत के खुमार में भाजपा जमीन पर काम करना भूल गई है। संपादकीय में लिखा कि भाजपा का मौजूदा हालत वैसी ही हो गई है जैसी कभी कांग्रेस की थी। एक समय ऐसा था जब कांग्रेस देश और राज्यों में होने वाले सभी चुनाव जीता करती थी। जीत के सिवा उसे किसी बात की परवाह नहीं थी। कांग्रेसियों ने काम करना छोड़ दिया था। इसी तरह अब भाजपा जीत का आनंद ले रही है और काम करना भूल गई है। संपादकीय में पीएम मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधा। उसमें लिखा कि केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नई ट्रिक्स लेकर आ रहे हैं। जब तक लोग इन मैजिक ट्रिक्स का आनंद ले रहे हैं, तब जक वे लोग जीतते रहेंगे। काफी समय से शिवसेना और भाजपा के रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं।
Search for the Truth
More Stories
मुंबई-गोवा रूट पर दौड़ेगी नई प्रीमियर ट्रेन, ब्रैंडिंग मशीन तथा LCD स्क्रीन की होगी सुविधा
डॉ. लकड़ावाला की चेतावनी, इमान को UAE ले जाने गलत
मुंबई में मांसाहारी खरीदारों को फ्लैट नहीं बेच रहे बिल्डर: राज ठाकरे