November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

जुलाई से चलेगी ओवरनाइट डबल डेकर AC ट्रेन उदय

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो):  भारतीय रेल जुलाई में उत्‍कृष्‍ट डबल डेकर AC यात्री (उदय) एक्‍सप्रेस की शुरुआत करने जा ही है. यह ट्रेन हाई डिमांड वाले रूट पर ओवरनाइट जर्नी के लिए चलेगी. 120 सीटर AC कोच वाले इस ट्रेन में न केवल आरामदायक कुर्सियां होंगी बल्कि यात्रियों के लिए फूड और चाय या कोल्‍ड ड्रिंक के लिए ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीनें भी लगी होंगी. उदय की सेवा हाई डिमांड रूट जैसे दिल्‍ली-लखनऊ के लिए होगी और इसका किराया भी सामान्‍य मेल या एक्‍सप्रेस ट्रेनों के 3AC की तुलना में कम होगा. इसके प्रत्‍येक कोच में वाई-फाई स्‍पीकर से लैस एक बड़ी LCD स्‍क्रीन होगी. रेल मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार, डबल डेकर उदय की खासियत 3AC से कम किराए में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्‍ध कराना है. इस ट्रेन में आम ट्रेनों के मुकाबले 40 फीसदी अधिक यात्री ट्रैवल कर सकते हैं. इससे रेलवे को हाई डिमांड वाले रूटों पर यात्रियों की भीड़ कम करने में मदद मिलेगी. उदय में सोने के लिए बर्थ तो नहीं होगा लेकिन इसकी सीटें आरामदायक होंगी ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो. प्रत्‍येक कोच में बायो-टॉयलेट्स होंगे. आपको बता दें कि इस ट्रेन की घोषणा 2016-17 के रेल बजट में की गई थी और इसकी रफ्तार 110 किमी प्रति घंटा होने की उम्‍मीद है.