E9 News, नई दिल्लीः मुंबई से लंदन के लिए जा रही जेट एयरवेज के एक विमान का संपर्क उस समय एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से टूट गया जब यह जर्मनी के ऊपर से गुजर रहा था। संर्पक टूटते ही जर्मन एयरफोर्स के दो फाइटर जेट्स को इसकी तलाश में उड़ाया गया। यह घटना गुरुवार (16 फरवरी) की है। जेट के इस विमान में 300 से ज्यादा यात्री सवार थे। किसी आपात स्थिति की आशंका में जर्मन वायुसेना ने इस बोइंग-777 विमान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दो लड़ाकू विमानों को रवाना कर दिए थे। जेट एयरवेज ने रविवार को एक बयान जारी किया. बयान में कहा गया कि इस फ्लाइट के क्रू को भारतीय हवाई सुरक्षा नियामक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की जांच पूरी होने तक काम पर जाने से रोक दिया गया है। जेट एयरवेज ने बयान में कहा कि 16 फरवरी, 2017 को जेट एयरवेज की मुंबई से लंदन हीथ्रो फ्लाइट 9W 118 का जर्मन हवाई क्षेत्र में स्थानीय एटीसी से थोड़ी देर के लिए संपर्क भंग हो गया था। जर्मन शहर कोलोन के पास इसका संपर्क एटीसी से टूट गया। लेकिन कुछ ही मिनटों के अंदर विमान का संपर्क बहाल हो गया। ऐहतियात के तौर पर जर्मन वायुसेना ने फ्लाइट और इसके यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने विमानों को तैनात किया था। 330 यात्रियों और 15 क्रू मेंबर्स के साथ विमान लंदन में सुरक्षित उतरा। जेट एयरवेज ने यह भी कहा कि डीजीसीए समेत अन्य संबंधित विभागों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है और एक मानक प्रक्रिया के तहत फ्लाइट के क्रू को जांच पूरी होने तक काम पर जाने से रोक दिया गया है।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत