E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) : पलामू पुलिस ने पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी को हिरासत में ले लिया है. बताया जाता है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सरकार की नियोजन नीति के खिलाफ प्रतिरोध पैदल मार्च निकाला जाना था. यह मार्च सुबह आठ बजे निकाला जाना था लोग जुट रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी को उनके समर्थकों के साथ हिरासत में ले लिया. शहर थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय ने बताया की प्रतिरोध मार्च सुबह आठ बजे निकाला जाना था, लेकिन समय समाप्त हो गया था. उसके बाद भी लोगों का जुटान हो रहा था, ताकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यावधान उत्पन्न किया जा सके. केएन त्रिपाठी को हिरासत में लिये जाने के बाद पंडवा कैंप जेल में भेज दिया गया है. मालूम हो कि आज पलामू में भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक है, जिसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित भाजपा के तमाम प्रमुख नेता भाग लेने वाले हैं. इस नाते सुरक्षा के विशेष प्रबंधन किये गये हैं.
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका