November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

झेलम का जलस्तर घटा, केन्द्र ने दिया सभी तरह की मदद का आश्वासन

E9 News, श्रीनगर: कश्मीर घाटी में कल रात से बारिश बंद होने के बाद आज झेलम और इसकी सहायक नदियों का जलस्तर घटना शुरू हो गया है। जिससे बाढ़ का खतरा कम हो गया है। प्रधानमंत्री और केन्द्रीय गृह मंत्री ने राज्य की महबूबा मुफ्ती सरकार को स्थिति से निपटने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि झेलम का जलस्तर सुबह से घटना शुरू हो गया था। श्रीनगर के राम मुंशी बाग में जलस्तर सुबह 20.20 फुट था। जो शाम छह बजे गिर कर 19.60 फुट पर आ गया। हालांकि यह अभी भी खतरे के निशान 19 फुट से ऊपर है। अधिकारियों ने बताया कि तड़के दो बजे संगम का जलस्तर सर्वाधिक 22.10 फुट पर था, लेकिन शाम छह बजे 18.70 फुट पर आ गया। वैशव, रामबायरा और लिद्दर जैसी सहायक जलधाराओं में पिछले 12 घंटे के दौरान उल्लेखनीय कमी आई है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुबह मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बातचीत करके स्थिति से निपटने के लिए केन्द्र की ओर से मदद की पेशकश की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि केन्द्र राहत एवं बचाव अभियान में राज्य की सहायता करने के लिए तैयार है। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मुख्यमंत्री से बातचीत करके केन्द्र से सहायता का आश्वासन दिया।