November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

टोंस नदी में गिरी बस, 44 की मौत की सूचना

E9 News, देहरादून / शिमला (कीर्ति कौशल) देहरादून के विकासनगर से त्यूणी जा रही एक बस टोंस नदी में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस में 60 से ज्यादा लोग सवार थे जिनमें से 44 की हादसे में मारे जाने की सूचना है जबकि 12 घायल हैं। बता दें कि हिमाचल बॉर्डर के पास गुम्बा में ये हादसा घटित हुआ है। बस 1500 फीट गहरी खाई में गिरी है। हालांकि, मृतकों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, अभी केवल अनुमान लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 13 साल का रविंद्र और बस का कंडक्टर चलती बस में से कूद गए। स्थानीय लोगों ने नदी में लाशों को बहते हुए देखा है। सूचना के अनुसार, ये बस सुबह विकासनगर से त्यूणी के लिए चली लेकिन हिमाचल सीमा के पास बस ने संतुलन खो दिया और बस गहरी नदी में जा गिरी। हादसे की सूचना पर आपदा प्रबंधन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। हादसा हिमाचल बॉर्डर पर हुआ है जिस कारण हिमाचल पुलिस भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गई। साथ ही देहरादून डीएम ने हिमाचल के डीएम से बातचीत की है।