E9 News, जालंधर (मनु सभ्रवाल) थाना लांबड़ा की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी दौरान खेतों में लगे ट्रांसफॉर्म से तांबा व स्टार्टर चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को काबू किया है। जबकि अन्य दो की तलाश की जा रही है। थाना लांबड़ा के प्रभारी पुष्पबाली ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अगर चुगावां गांव में नाकाबंदी की जाये तो तांबा चोरी कर बेचने और नशे की खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह के सदस्य काबू आ सकते हैं। जिसके चलते चुगावां गांव के नज़दीक बापू आसा राम आश्रम के पास से गिरोह के दो सदस्यों को काबू किया। दोषियों की पहचान सूरज पुत्र मनी राम, दिलीप कुमार पुत्र बसीर बुइया निवासी घास मंडी को काबू किया है।आरोपियों की जेब से 350 ग्राम नशीला पाउडर भी बरामद हुआ है। पूछताछ दौरान आरोपियों के पास से 200 किलो तांबा,स्टार्टर व दातर बरामद हुई है। आरोपियों के अन्य दो साथी लक्की और सन्नी निवासी कपूरथला की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही