E9 News,मुंबई: दुनिया की सबसे वजनी महिला मानी जाने वाली मिस्र की इमान अहमद का इलाज करने वाले डॉक्टर मुफज्जल लकड़ावाला ने उसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अस्पताल ले जाने के फैसले को गलत करार दिया है. इमान को जब फरवरी में यहां के सैफी अस्पताल लाया गया था, तब उनका वजन करीब 500 किग्रा था. अब उनकी बहन शाइमा उन्हें अबुधाबी के अस्पताल ले जाने वाली हैं. शाइमा का आरोप है कि उनकी बहन का सैफी अस्पताल में सही इलाज नहीं किया जा रहा है. पत्रकारों से बातचीत में डॉ. लकड़ावाला ने इमान के परिवार के फैसले की व्याख्या संस्कृत की कहावत ‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि’ से की. उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी पहली ही प्रेस कांफ्रेंस में साफ कर दिया था कि मैंने इमान के परिवार से ऐसा कोई वादा नहीं किया है कि मैं उन्हें चलने लायक बना दूंगा. एक डॉक्टर के तौर पर मैंने उनका वजन कम कर दिया है और उसको कोई चुनौती नहीं दे सकता. हर कोई जानता है कि उनका वजन काफी तेजी से कम हुआ है.
Search for the Truth
More Stories
मुंबई-गोवा रूट पर दौड़ेगी नई प्रीमियर ट्रेन, ब्रैंडिंग मशीन तथा LCD स्क्रीन की होगी सुविधा
मुंबई में मांसाहारी खरीदारों को फ्लैट नहीं बेच रहे बिल्डर: राज ठाकरे
रिलीज होते ही ‘बाहुबली 2’ ने तोड़ दिए ये पांच रिकॉर्ड, दंगल को भी पछाड़ा