November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

डोनाल्‍ड ट्रंप ने नहीं मिलाया जर्मन चांसलर मर्केल से हाथ, वीडियो हुआ VIRAL

E9 News, वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार इसकी वजह उनके और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के बीच हुई बैठक के दौरान हाथ मिलाने को लेकर है। दरअसल, मीडिया के सामने एक बैठक के दौरान जब मीडिया ने अंत में ट्रंप और एंजेला से एक बार शेकहैंड करते हुए फोटो खिंचवाने का आग्रह किया तो ट्रंप इसको पूरी तरह से अनदेखा और अनसुना कर गए। इतना ही नहीं उन्‍होंने इस दौरान एजेंला द्वारा किए गए सवाल को भी पूरी तरह से अनसुना कर दिया। व्हाइट हाउस स्थित ओवल ऑफिस में बैठक के बाद औपचारिक फोटो-ऑप के दौरान डोनाल्ड ट्रंप और एंजेला मर्केल कुर्सियों पर बैठे थे। इस दौरान वहां मौजूद फोटोग्राफर्स बार-बार दोनों को हाथ मिलाने के लिए कहते सुनाई दिए। जिस पर मर्केल भी आगे बढ़कर ट्रंप से पूछती दिखीं कि क्या वह हाथ मिलाना चाहेंगे। लेकिन ट्रंप इसे अनसुना करते हुए सिर्फ मुस्‍कुराते ही रहे। उन्‍होंने न तो ऐसा करने से इंकार ही किया और न ही शेकहैंड करने के लिए अपना हाथ बढ़ाया, बल्कि इस दौरान उन्‍होंने मर्केल की तरफ देखा तक नहीं। अमेरिकी राष्ट्रपति का यह अंदाज यूरोप की सबसे ताकतवर हस्ती में शुमार मर्केल को बिल्कुल पसंद नहीं आया और यह उनके चेहरे से भी साफ झलकता दिखा लेकिन इसके उलट व्‍हाइट हाउस पहुंचने पर ट्रंप ने एंजेला मर्केला का जबरदस्‍त स्‍वागत किया था। लेकिन बाद में बदले ट्रंप के रवैये से माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच यह वार्ता सौहार्दपूर्ण नहीं रही है। एंजेला मर्केल के साथ इस उच्चस्तरीय वार्ता के बाद ट्रंप ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर फोन टैपिंग को लेकर हमला बोला। इस दौरान मर्केल चुप खड़ी रहीं। गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट में इस तरह की बात सामने आई थी कि ओबामा प्रशासन के दौरान अमेरीकी खुफिया एजेंसियों ने कथित तौर पर जर्मन चांसलर मर्केल के फोन की नजर रखी थी। इस खबर के बाहर आने पर अमेरिका को खासी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था।