E9 News, नई दिल्लीः यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स 2004 में डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी हरप्रीत सिंह, उसके दो साथी तस्कर अमनदीप सिंह एवं हनीश सरपाल को स्पेशल सेल ने 25.650 किलोग्राम म्याऊ-म्याऊ ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है। ड्रग की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जोकि रेव पार्टियों में मोटे दाम पर बेचा जाता है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से जब्त मादक पदार्थ अफ्रीकी देशों से मुंबई लाया गया था। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव यादव ने कहा कि आरोपी इसे दिल्ली लाए थे जहां से इसे यूएई, ब्रिटेन, अमेरिका, मलेशिया और पश्चिम एशिया के दूसरे देशों में भेजने की साजिश थी। यादव के मुताबिक विशेष शाखा के दल ने तीनों आरोपियों को 15 फरवरी को गिरफ्तार किया था जिनमें अमनदीप सिंह (29), हरप्रीत सिंह (30) और हनीष सरपाल (36) हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी हरप्रीत सिंह एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है जिसने 2004 में ऑस्ट्रेलिया में हुए राष्ट्रमंडल युवा खेलों में भारत के लिए रजत पदक जीता था। उसने 2006 में कोलंबो में हुए एसएएफ खेलों में भी कांस्य पदक जीता था।’’ विशेष शाखा के अधिकारियों को 11 फरवरी को सूचना मिली थी कि अमनदीप अपने साथी (हरप्रीत) के साथ ड्रग मेफेड्रोन (म्याउ-म्याउ) लेने के लिए मुंबई जाएगा और ट्रेन के रास्ते दिल्ली आएगा फिर टीम को पता चला कि दोनों दादर-अमृतसर ट्रेन से आएंगे और 15 फरवरी को तड़के दिल्ली पहुंचेंगे।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका