E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) हरियाणा एवं पंजाब में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. उधर राजस्थान में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली में तो अप्रैल में गर्मी रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है. तापमान एक डिग्र्री बढ़ते ही अप्रैल की गर्मी पिछले 72 साल का रिकॉर्ड तोड़ देगी. जबकि उत्तराखंड के पांच जिलों में आज बारिश की संभावना है. बुधवार को दिल्ली के पालम क्षेत्र में तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा. रिज और आयानगर में भी यह 43.4 डिग्री सेल्सियस तक रहा, जबकि गत वर्षों की स्थिति पर निगाह डालें तो अप्रैल में आमतौर पर 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक ही तापमान रहता था. हालांकि 1945 में 29 अप्रैल को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद रहा सबसे गर्मः उत्तर प्रदेश में बुधवार को इलाहाबाद सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा राज्य के पश्चिमी हिस्से में कुछ जगहों पर भी भीषण गर्मी का प्रकोप रहा।
श्रीगंगानगर में 45. 8 डिग्री तक पहुंचा तापमानः राजस्थान के श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 45. 8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि राज्य में सर्वाधिक था. चुरु और जैसलमेर में अधिकतम तापमान 45 और 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
हरियाणा एवं पंजाब में नारनौल रहा सबसे गर्मः मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को हरियाणा व पंजाब दोनों राज्यों में नारनौल सबसे गर्म रहा. नारनौल (हरियाणा) में अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं हरियाणा के हिसार में अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जबकि करनाल और अंबाला में यह 42 और 41.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं अमृतसर (पंजाब ) में तापमान 42. 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
उत्तराखंड में करवट बदल सकता है मौसमः उत्तराखंड में मौसम करवट बदलने जा रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर गौर करें तो गुरुवार को सूबे के पांच पर्वतीय जिलों में हल्की वर्षा अथवा गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व बागेश्वर शामिल हैं. वहीं राज्य के मैदानी इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी बरकरार रह सकती है. इस बीच बुधवार को चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका