November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

‘तलाक पर मोदी से उम्मीद, एकसाथ तीन तलाक कुरान के खिलाफ’

E9 News भोपाल: तीन तलाक के खिलाफ मुस्लिम महिलाएं किस कदर आगे आ रही हैं, उसका पता भारतीय मुस्लिम संगठन की संस्थापक जाकिया सोमन के एक बयान से लगता है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर हमने 70 हजार मुस्लिम महिलाओं के हस्ताक्षर के साथ पेपर तैयार किया है और इसे पीएम मोदी के पास भेजा है। तलाक पर रोक लगनी चाहिए। किया सोमन ने कहा कि एकसाथ तीन तलाक गलत है। कुरान या शरीयत भी इसकी इजाजत नहीं देता है। हमारे संगठन ने मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के संबंध में भी एक प्रस्ताव तैयार किया है और उसे पीएम के पास भेजा है। उम्मीद है कि इस पर जल्द ही कार्रवाई होगी। भोपाल में इस संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। इसमें दर्जनभर राज्यों से महिलाएँ आई हैं। मीडिया से बातचीत में संगठन की नूरजहां ने कहा कि जिस तरीके से तलाक दिया जा रहा है, वह गलत है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कुरान में तलाक के संबंध में बताया गया है कि एक साथ तीन तलाक नाजायज है। तलाक बोलने के बाद तीन महीने का वक्त होता है, ताकि समझौते की कोशिश हो सके। यह सब गवाहों के सामने करने का प्रावधान है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। मई के दूसरे हफ्ते में सुनवाई होनी है।