E9 News पटना: भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की ओर से फांसी की सजा सुनाये जाने के बाद दोनों देश में तनाव का माहौल है। पूरा देश जाधव की रिहाई की मांग कर रहा है। बिहार में भी कुलभूषण जाधव की रिहाई के लिए आवाज उठी है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से जाधव को छुड़ा लाने की अपील की है। लेकिन उनकी अपील तंज से भरी है। लालू के बेटे तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी अपने प्रिय बिरयानी मित्र से कुलभूषण जाधव को छुड़ाने के लिए बात करे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को नवाज शरीफ से कुलभूषण जाधव को छुड़ाने के बारे में बात करनी चाहिए, क्योंकि वो उनके अजीज मित्र जो हैं। हार में तमाम पार्टियां कुलभूषण जाधव की रिहाई की मांग कर रही है। जगह-जगह पर पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ का पुतला फूंका जा रहा है,पाकिस्तान का झंडा जलाया जा रहा है।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका